सूचना का अधिकारः-


भारत सरकार ने दिनांक 21.06.2005 को सूचना का अधिकार अधिनियम को अधिनियमित किया और असाधारण राजपत्र भाग-ll अनुभाग 1 में प्रकाशित किया गया।

श्री एन. सुब्रमणीयन निदेशक (प्रशा.)

भारत सरकार के कार्मिक, लोक-शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय (कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग) की अधिसूचना दिनांक 16.09.2005 के तहत जारी सूचना का अधिकार 2005 (शुल्क एवं लागत विनियम) के नियमों के अनुसार, सूचना प्राप्त करने हेतु किए गए अनुरोध पत्र के साथ निम्न विवरण अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान किया जाए। . 

शुल्क की स्वीकृतिः

सूचना के अधिकार 2005 (शुल्क एवं लागत विनियम) नियमों के अनुसार जैसा कि सूचना के अधिकार (शुल्क एवं लागत विनियम) नियम 2006 द्वारा परिवर्तित, आवेदक सार्वजनिक प्राधिकरण के लेखा अधिकारी को देय भारतीय पोस्टल आर्डर अथवा बैंकर्स चेक अथवा डिमान्ड ड्राफ्ट द्वारा अथवा नकदी में शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। सार्वजनिक प्राधिकारी को सुनिश्चित करना चाहिए कि आवेदक, को लेखा अधिकारी के अतिरिक्त अन्य किसी अधिकारी के नाम पर उपरोक्त किसी भी माध्यम द्वारा किए गए भुगतान को नकारा न जाए अथवा आवेदक को आई पी ओ आदि आहरण करने हेतु बाध्य नहीं किया गया है।

आवेदन शुल्कः-

    धारा 6 की उपधारा (1) के तहत सूचना प्राप्त करने हेतु किए गए अनुरोध पत्र के साथ दस रूपयों के आवेदन शुल्क का उचित रसीद के विरूद्ध नकदी द्वारा अथवा डिमांड ड्राफ्ट अथवा बैंकर्स चेक अथवा इंडियन पोस्टल आर्डर द्वारा भुगतान किया जाए। धारा 7 का उप-धारा (1) के तहत सूचना प्रदान करने हेतु : शुल्क नकदी में उचित रसीद के विरूद्ध अथवा डिमांड ड्राफ्ट अथवा बैंकर्स के चेक अथवा भारतीय पोस्टल आर्डर के माध्यम से निम्नलिखित दरों पर प्रभारित होगा :

(क) प्रत्येक पृष्ठ हेतु दो रूपये (2 रूपये) (ए 4 और ए 3 आकार के पृष्ठ हेतु) निर्मित अथवा प्रतिलिपिः
(ख) बडे आकार के पृष्ठ में प्रति का लागत मूल्य अथवा वास्तविक प्रभार
(ग) नमूनों अथवा माडलों के लिए वास्तविक लागत अथवा मूल्य और
(घ) अभिलेखों का निरीक्षण पहले एक घंटे के लिए निशुल्क और इसके पश्चात के घंटो के लिए 5 रूपये प्रतिघंटा शुल्क देय होगा (अथवा उसका खंड), धारा 7 की उप-धारा (5) के तहत सूचना प्रदान करने के लिए निम्नलिखित दरों पर शुल्क प्रभारित होगा
(क) डिस्क अथवा फलोपी में सूचना प्रदान करने हेतु – पचास रूपये (50 रूपये) प्रति डिस्क अथवा फलोपी और
(ख) प्रिटेंड फार्म में अथवा प्राकशन से अवतरण की छाया प्रति के रूप में सूचना प्रदान करने हेतु ऐसे प्रकाशन के लिए निर्धारित मूल्य अथवा जो रूपये (2 रूपये) प्रत्येक छाया प्रति हेतु देय होंगे।

 

------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Right to Information


Government of India has enacted the Right to Information Act, 2005 & published in extraordinary Gazette Part-II Sec. I dated 21-06-2005.

Shri Subramanian N, Director(Admn).

As per Right to Information (Regulation of Fee & Cost) Rules, 2005 issued vide GOI Minister of personnel, Public Grievances and Pension, (Department of Personnel and Training) Notification dated 16-9-2005; a request for obtaining information has to be accompanied by application fee as detailed below. 

Acceptance of Fee:

According to the Right to Information (Regulation of Fee and Cost) Rules, 2005 as amended by the Right to Information (Regulation of Fee and Cost) Rules, 2006, an applicant can make payment of fee in cash or by demand draft or banker’s cheque or Indian Postal Order payable to the Accounts Officer of the public authority. The public authority should ensure that payment by any of the above modes is not denied or the applicant is not compelled to draw IPO etc. in the name of any officer other than the Accounts Officer.

Application fee:

    The request for obtaining  information under sub-section (1) of section 6 shall be accompanied by an application fee of Rupees ten  by way of cash against proper receipt or by demand draft or bankers cheque or Indian Postal Order. 

For providing information under sub-section (1) of section 7: Fee shall be charged by way of cash against proper receipt or by Demand Draft or Banker’s Cheque or Indian Postal Order at the following rates:

(a) Rupees Two (Rs. 2/-) for each page (in A4 or A3 size paper) created or copied
(b) Actual charge or cost price of a copy in larger size paper
(c) Actual cost or price for samples or models and
(d) For inspection of records, no fee for the first hour and a fee of Rs. 5/- for each subsequent hour (or fraction thereof)
For providing information under sub-section (5) of section 7: fee shall be charged at the following rates:
(a) For information provided in diskette or floppy-  Rupees fifty (Rs. 50/-) per diskette or floppy and
(b) For information provided in printed form at the price fixed for such publication or Rupees two (Rs. 2/-) of photocopy for extracts from the publication.