Principal Director of Audit (Central)
Mr. Santosh Kumar
Principal Director of Commercial Audit
ex-officio Member, Audit Board
श्री संतोष कुमार
प्रधान निदेशक वाणिज्यिक लेखापरीक्षा
एवं पदेन सदस्य लेखापरीक्षा बोर्ड
श्री संतोष कुमार ने सन् 2000 में भारतीय लेखा एवं लेखापरीक्षा विभाग में कार्यभार ग्रहण किया। आप ने दिल्ली विश्वविद्यालय और आई.आई.एम-लखनऊ से अपनी पढ़ाई पूर्ण की। आप ने बतौर महालेखाकार पंजाब, महालेखाकार उत्तर प्रदेश और प्रधान निदेशक (आर्थिक एवं सेवा मंत्रालय) दिल्ली में सेवाएं प्रदान की। आप भारत के नियंत्रक-महालेखापरीक्षक के अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र के निदेशक भी रहे। आप वाणिज्य मंत्रालय, भारत सरकार में बतौर निदेशक और गृह एवं शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन दिल्ली विकास प्राधिकरण (स्वायत निकाय में प्रतिनियुक्ति पर बतौर मुख्य लेखा अधिकारी रहे।
आप एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और नियमित रूप से गोल्फ एवं टेनिस खेलते हैं। आप रंगमंच एवं कला प्रेमी हैं।
Mr. Santosh Kumar joined the Indian Audit & Accounts Department in 2000. He is a product of Delhi University and IIM-Lucknow. He has worked in AG Punjab, AG U.P. and PD (Economic and Service Ministry) in Delhi. He was also the Director (iCISA), which is the International Training Centre of CAG of India. He was on deputation as Director in the Ministry of Commerce, Government of India and as Chief Accounts Officer in Delhi Development Authority (Autonomous body) under the Ministry of Housing & Urban Development, Government of India.
He is a keen sportsperson and plays Golf and Tennis regularly. He loves Art and Theater.